NSUI प्रदेश सचिव शादाब अख्तर के नेतृत्व में दरभंगा मेडिकल परिसर में भोजन उपलब्ध किये गए…

331

आज दरभंगा NSUI प्रदेश सचिव शादाब अख्तर के नेतृत्व में दरभंगा मेडिकल परिसर में लगभग 300 से अधिक लोगो के बीच भोजन उपलब्ध किये वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने पूरे टीम के ऊपर गर्व महसूस करते हुए कहा खुद भूखे रोजा में रहकर लोगो तक भोजन पहुँचना सही मायने में कबिलि तारीफ है वही प्रदेश सचिव शादाब अख्तर ने कहा सच्चे हिंदुस्तानी होने के नाते मेरा रोजा रखना और जनसेवा करना दोनों ज़िमेदारी है लिए खाना पैक किया गया है वही शादाब अख्तर ने कहा भोजन बितरण कार्यक्रम चलेगा वही छात्रनेता मो अंजुम ने कहा पर्त्येक रोज NSUI के दुआरा ये भोजन उपलब्ध किया जा रहा है आगे भी कोशिश जारी है मीडिया प्रभारी कालीचरण यादब ने कहा दरभंगा NSUI लगातार कोरोना जैसे महामारी से त्रस्त लोगो तक राहत सामग्री पहुचाने का काम कर रहा है देश मे राज्य में संक्रमित मरीजो का संख्या बढ़ते जा रहा है जो चिंता का विषय बन रहा है फिर भी संगठन संघर्ष करने को तैयार है
उपस्थित मो उमर, सुमित कुमार, आबिद,अंजुम सहित टीम लगे हुए हैं