कल एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में पूरे कुशेश्वर स्थान विधानसभा के दर्जनों गाँव राहत जागरूकता अभियान चला रहे हैं। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा कोरोना वायरस जैसे संक्रमक महामारी से बचाव हेतु लगातार कुशेश्वर बिधानसभा के परकोलिया घोरदौर सनीचरा शाहपुर झाझरा चिगड़ी गांव में मास्क सेनिटाइजर, साबुन,बिस्कुट चौकलेट रुमाल जैसे सामग्री वितरण कर दरभंगा एनएसयूआई के दुआरा जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने प्रखंड विकाश पदाधिकारी पर आरोप लगया है कि चिगड़ी सिमराहा पंचायतों में अभी सुरक्षित रहने हेतु कोई भी समुचित व्यवस्था नही किया गया है। B D O के मिलीभगत से पंचायत का मुखिया पुकित सदा जनताओ के प्रति बिपति की घड़ी में असफल साबित हो रहा है। कोरोनटाईन सेंटर में खाना 24 घंटे में दो बार दिया जाता है ओर खाना का समुचित व्यवस्था नही वही, युवानेता मुकेश कुमार ने कहा जिला अधिकारी महोदय से आग्रह करते हैं कि पंचायतों में कोरोनो के आर में गोराखधंधा करने बालो पर उचित कार्यवाही करें। वही ग्रामीण मनोज कुमार ने कहा NSUI छात्र संगठन का मेहनत और कर्म ओर उनके टीम से मुखिया विधायक और जनप्रतिनिधियों को सिख लेना चाहिए। पूरे कुशेश्वर स्थान का जनताओं आपके काबिलियत पर धन्याबाद करता है। मुकेश पौदर, कालीचरन यादव, जटाशंकर कुमार, उमेश कुमारयादव, बाराबाबू सहनी, विवेक कुमार, राकेश कुमार सहनी, रूपेश कुमार यादव, बबलू कुमार यादव, साहेव कुमार यादव सहित दर्जनों टीम उपस्थित थे।