सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट की अंतिम विदाई, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि…

207

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट जिनका सोमवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था उनका अंतिम संस्कार आज उत्तराखंड के ऋषिकेश के फूलचट्टी में गंगा घाट पर आज सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर पूरे विधि विधान के साथ किया गया, उनके बड़े बेटे मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

उनके पुत्र शैलेन्द्र सिंह व कनिष्ठ पुत्र महेंद्र सिंह सहित परिवार व गांव के लोग भी मौजूद रहे वहीं  योगी आदित्यनाथ इस दौरान मौजूद नहीं रहे, इस मौके पर उन्हें उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, धन सिंह रावत, संगठन मंत्री अजेय, उत्तर प्रदेश के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर सौम्य श्रीवास्तव, योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राज भूषण सिंह रावत, स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद ने श्रद्धांजलि अर्पित की।