अन्याय और अधर्म पर भक्ति व सत्य की जीत का सन्देश देने वाले पावन त्यौहार “होलिका दहन” के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकमनाएं।
एवीपी छात्र सज्जन ने पर्यावरण सुरक्षा को ले सूखी होली मनाने का निर्णय लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी।
एवीपी संस्थापक दीपक उर्फ बउआ बताते हैं कि होलिका दहन मात्र आग की ऊंची लपटें पैदा करने के लिए नहीं, बल्कि सांकेतिक रूप से सामाजिक बुराइयों को जलाने के लिए करते हैं।
मौके पर एवीपी संस्थापक दीपक उर्फ बउआ व छात्र सज्जन कुमार, कृष्ण, दिलीप, धीरज, आलोक, रोहित आदि उपस्थित थे।