आज दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार अपने आवास से प्रेस रिलीज जारी कर कहे दरभंगा NSUI कोरोना वायरस जैसे संक्रमक बीमारी से संघर्ष करने बचाने के लिए जिलाध्यक्ष अपने आवास पर कंट्रोलिंग रूम से पूरे जिले की स्थिति का आकलन कर प्रखंड PHC प्रभारी जिला प्रशासन से लगातार बने हुये है देश राज्य और जिला का स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार और बिहार सरकार श्री नीतीश कुमार जी से निम्न माँग किये और कोरोना वायरस जैसे महामारी को दूर करने में केंद्र सरकार व बिहार सरकार के साथ है लगातार दरभंगा जिला अधिकारी त्याग राजन के कदम से कदम मिलाकर पूरे दरभंगा जिला और प्रखंड NSUI टीम PHC टीम के साथ विभिन्न राज्य से आ रहे लोगो को जाँच करवा रहे है सीमित मात्रा में मास्क डेटॉल साबुन लाइफ बॉय साबुन सहित सामग्री उपलब्ध करा रहे है।
लॉक डाउन नियम को पालन करते हुऐ सोशल मीडिया के माध्यम से कॉल के माध्यम से जनताओं की कोरोना वायरस जैसे संक्रमक महामारी से बचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं देश राज्य के वर्तमान स्थिति को देखते हुए दरभंगा NSUI बिहार के सभी निजी स्कूल, कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्र/छात्राओ के लिए फीस होस्टल लॉज में रह रहे छात्र/छात्राओं का किराए माफ।कोरोना वायरस जैसे महामारी से त्रस्त गरीब मजदूरों जो प्रत्येक रोज दिहाड़ी,मजदूरी करके अपने परिवार का लालन पोषण कर रहे वैसे जनताओ के लिए पूरे बिहार के प्रत्येक जिला अनुमंडल प्रखंड और पंचायत में भोजन का समुचित व्यवस्था भारत मे कोरोना वायरस के आर में बिहार के सभी किराने दुकानदारों और दरभंगा जिला के दुकानदारों मनमानी दर पर बेच रहे खाद्य सामग्री का दर तालिका निर्धारित और दुकान में चिपकाने का आदेश सरकार के द्वारा किया गया घोषणा 12वीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति 10वीं से नीचे के छात्र छात्राओं को मध्यान भोजन का राशि उनके अभिभावकों के खाते में जल्द भेजने मार्च माह से महामारी तक फ्री चावल गेहूं आधार कार्ड के नियम से सभी को देने बिजली पानी बिल माफ बिहार के हर PHC में कोरोना वायरस जैसे संक्रमक जाँच के लिए मसीन उपलब्ध बिहार के हर पंचायत में एक एक मेडिकल टीम और एम्बुलेंस स्थाई बहाल राज्य के अंतिम बॉर्डर पर कोरोना वायरस जाँच केंद्र जल्द खोलने बिहार व दरभंगा में पुलिश के द्वारा गाड़ियों बाले से पैसा वसूली खाद्य सामाग्री बाले दुकान को बंद करने पर रोक ।बिहार का मुखिया सरपंच वार्ड मेंबर वार्ड पार्षद मेयर जिला पार्षद समिति प्रमुख को आदेश करे कि अपने अपने पंचायत में जनताओं के बीच मास्क सेनेटाइजर डेटॉल साबुन लाइफ बॉय साबुन जनताओ के बीच मे वितरण तमाम विधानसभा में विधायको को आदेश करे कि विधानसभा के अंतर्गत हर प्रखंड में एक एक कोरोना वायरस जैसे संक्रमक बीमारियों से बचने के लिए मास्क सेनेटाइजर हैंडवास डेटॉल साबुन लाइफ बॉय साबुन जैसे सामग्री का स्टॉक पॉइंट लगाकर वितरण करवाने प्रधानमंत्री जी से पूरे भारत में सभी सांसद को आदेश करे कि सांसद कोष के राशि से संसदीय क्षेत्र के पंचायत स्तरीय खाद्य सामग्री चावल दाल आटा तेल आलु प्याज नमक सहित सामग्री कम दर पर जनताओ के लिए उपलब्ध करवाने का मांग किये और देश राज्य और जिला के तमाम आम अवाम जनताओ से सुरक्षित साफ़ सफाई पर ध्यान और लॉक डाउन नियम को पालन करते हुए घर से बाहर नही निकलने का अपील किये
उपस्थित मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव, सुमित राय, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव, महासचिव दीपक कुमार दीपांशु उपस्थित थे।