दिनदहाड़े जामिया के सामने एक युवक को मारी गोली…

202
फायरिंग करते हुए युवक

नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक एक शख्स ने मार्च के दौरान फायरिंग की।

  फायरिंग के दौरान 1 छात्र घायल भी हो गया।

आश्चर्यजनक बात यह है कि उस जामिया के इलाके में इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी पूरे मार्च के दौरान एक शख्स फायरिंग करती रही।

givni_ad1

पुलिस वालों की तैनाती के बावजूद उस युवक ने फायरिंग करना बंद नहीं किया.

घटनास्थल के नजदीक जो लोग थे उन लोगों का कहना है कि उस आदमी ने खुलेआम हथियार लहराया।

फायरिंग की लेकिन पुलिस ने कुछ भी नहीं किया।

प्रदर्शनकारी की और वह शख्स बढ़ रहा था और पुलिस यह सब चुपचाप देख रहे थे उसे रोका तक भी नहीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक गोली चलाया और उस दौरान भारत माता की जय दिल्ली पुलिस जिंदाबाद और वंदे मातरम का नारा लगाता रहा।

हालांकि पुलिस ने उस बदमाश युवक को अब हिरासत में ले लिया है और युवक से पूछताछ हो रही है।

फिलहाल गोली लगने फिलहाल गोली जिस शख्स को लगी थी वह भी अस्पताल में भर्ती है।