Site icon WC News

ब्रिटेन में भारत विरोधी माहौल की कोई गुंजाइश नहीं: PM जॉनसन

PM Johnson in Swami Narayan Temple

PM Johnson in Swami Narayan Temple

शनिवार को लंदन में ब्रिटेन के PM जॉनसन स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे।

स्वामी नारायण मंदिर के प्रमुख स्वामी महाराज का 98वां जन्मदिन पर PM जॉनसन ने कहा, ‘इस देश में नस्लवाद या भारत विरोधी माहौल की कोई गुंजाइश नहीं है।’

प्रधानमंत्री जॉनसन ने ‘हिंदू विरोधी’ और ‘भारत विरोधी’ भावनाओं का भी जिक्र किया और इस पर चिंता जाहिर कीया।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, ‘हम ब्रितानी भारतीय समुदाय की हर हाल में हिफाजत करेंगे।

दुनिया में आपसी विवाद से जिस प्रकार के भेदभाव, चिंताएं और पूर्वाग्रह पनपते हैं, हम उसे इस देश में नहीं घुसने देंगे।’

साथ ही प्रधानमंत्री जॉनसन ने ये भी कहा की ब्रिटेन की 6.5 फीसदी जीडीपी में भारतीय समुदाय की भागीदारी 2 का है।

ब्रिटेन की जीडीपी में और मजबूती लाने के लिए जॉनसन ने कहा कि उनकी सरकार वीजा नियमों में भेदभाव खत्म करेगी जिसमें यूरोपियन यूनियन (ईयू) को खास तवज्जो दी जाती है।

ईयू सिस्टम की जगह ब्रिटेन में साल 2021 तक ऑस्ट्रेलिया की तरह प्वाइंट आधारित इमीग्रेशन सिस्टम लागू किया जाएगा।

जॉनसन ने कहा, ”हम सबके लिए एक समान इमीग्रेशन नियम लागू करेंगे चाहे लोग ईयू से आएं या कहीं और से।

भारत के डॉक्टर, नर्स और हेल्थ प्रोफेशनल के लिए ‘स्पेशल फास्ट ट्रैक वीजा’ शुरू करने की योजना है ताकि लोगों को दो हफ्ते के अंदर वीजा मिल जाए।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने मधुर संबंधों का जिक्र करते हुए जॉनसन ने कहा, ‘हम जानते हैं पीएम मोदी एक नया भारत बना रहे हैं और ब्रिटेन में इसके लिए जिस कोशिश की जरूरत पड़ेगी, हम उसमें मदद करेंगे।’

जॉनसन ने यह भी कहा कि अगर वे बहुमत से जीतते हैं तो जल्द से जल्द भारत का दौरा करेंगे ताकि भारत से संबंधों को ज्यादा मजबूती दी जा सके।

PM जॉनसन ने कहा, ”31 जनवरी को ब्रेग्जिट पूरा हो जाएगा. इसके बाद हम ब्रिटेन आने वाले हर इंसान के बीच समानता और निष्पक्षता लाएंगे।

भारत या अन्य किसी भी उपमहाद्वीप से ब्रिटेन आने वाले लोगों के लिए यहां भेदभाव की कोई जगह नहीं बचेगी।”

Exit mobile version