प्याज के फेर में फंस गए रामविलास पासवान जी, कोर्ट में दर्ज हुआ मुकदमा

208
Rambilash Paswan
Rambilash Paswan

रामविलास पासवान अब प्याज के फेर में फंस गए हैंयह परिवार मिठनपुरा इलाके में रहने वाले राजू नैयर ने दायर किया है।


इनके खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है यह परिवाद दायर प्याज के बढ़ते दामों पर नियंत्रण नहीं करने को लेकर किया गया है।

इस समय प्याज के दाम आसमानों को छू रही है।

givni_ad1

प्याज का दाम घटने का नाम ही नहीं ले रहा है जिसके कारण प्याज के बढ़ते मूल्य ने पूरे देश को रुला दिया है।

प्याज को लेकर बिहार में भी सियासत तेज है ।

विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमला कर रहा है जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव तो ठेला लगाकर प्याज प्याज बेच रहे हैं।


केंद्रीय खाद्य विभाग का मंत्री रामविलास पासवान के खिलाफ परिवाद में कहा गया है कि 6 दिसंबर को टीवी चैनलों पर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का बयान प्रसारित किया जा रहा था जिसमें प्याज को लेकर उनके द्वारा दिए जाने वाला बयान जनता को गुमराह करने वाला था।

जनता को गुमराह करके आज की कालाबाजारी कराई जा रही है।

यह आम लोगों के साथ धोखाधड़ी है इस परिवाद पर सुनवाई 12 दिसंबर तक हो सकती है।

यह परिवार मिठनपुरा इलाके में रहने वाले राजू नैयर ने दायर किया है।