सना मरीन बनीं दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री…

515
Sana Marin
PM Sana Marin

सना मरीन बनीं दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री स्कैण्डिनेविया देश फिनलैंड देश पर करेंगी राज।

फिनलैंड देश की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन को चुना है और वे मात्र 34 वर्ष की हैं।

अब वे फिनलैंड के साथ साथ दुनिया के इतिहास में वर्तमान में सबसे युवा प्रधानमंत्री भी बन गई हैं।

givni_ad1

फिनलैंड देश के सबसे बड़े समाचार पत्र हेलसिंगिन सनोमैट और इल्ता सनोमैट हैं और उसके मुताबिक मरीन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गई हैं।

जीलैंड के प्रधानमंत्री जैकिंडा आर्डेन 39 साल के हैं जबकि यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी होन्चारुक 35 साल और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग – उन भी 35 साल के हैं।

इससे पहले मरीन परिवहन और संचार मंत्री थीं।

उल्लेखनीय है कि मरीन ने मतदान जीतकर निवर्तमान नेता एंटी रिने का स्थान लिया है।

ज्ञात हो कि एंटी रिने के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही उम्मीद लगाई जा रही थी कि सना मरीन देश की बागडोर संभाल सकती हैं वहीं अब वे निर्वाचित प्रधानमंत्री बन गयी हैं।

Report By:- Mukesh Kumar