हर घर नल का जल: गायघाट: जाँता के वार्ड 12 में नल-जल योजना का शिलान्यास…

1486
MLA maheshwar prasad yadav opening of Nal-Jal Yojna
WC News {on ground photo}

माननीय विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने गायघाट प्रखंड के जाॅता पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या 12 में नल जल योजना का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड सदस्य पवित्रि देवी और संचालन वार्ड सचिव मुकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम का परिणाम है कि सुदूर देहात कुम्ह्रौल ग्राम के गरीब लोग भी शुद्ध पेयजल नल के माध्यम से पीने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, पुल, पुलिया ,शुद्ध पेयजल,बिजली की समस्या का निदान गायघाट ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में हो गया है। शहरी क्षेत्रों में मिलने वाली तमाम सुविधाएँ आज गाँव में उपलब्ध है। सम्बोधन के दौरान उन्होंने यह भी कहा की नितीश सरकार में सिर्फ गायघाट ही नहीं बल्कि पुरे बिहार के स्तिथि में परिवर्तन आयी है।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में पूर्व प्रमुख दिनेश राय, उप मुखिया बैजू राय, पैक्स अध्यक्ष मदन यादव, पंचायत समिति सदस्य उमेश सहनी, वार्ड सदस्य चुल्हाई सहनी, राम प्रवेश सहनी, लक्ष्मण राय, रमेश राय, वकील राय, पंकज राय, सूरज राम, राम अधार राय, धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन युवा समाजसेवी दिपक कुमार ने किया।

Gaighat: Opening of “Har-Ghar-Nal-Ka-Jal” scheme in Ward 12 of Janta …

Honorable MLA Maheshwar Prasad Yadav laid the foundation stone of Nal Jal Yojana in ward number 12 under Jata Panchayat of Gaighat Block. The program has presided over by ward member Pawitri Devi and operations ward secretary Mukesh Kumar. Addressing the program on the occasion, MLA Maheshwar Prasad Yadav said that the result of Chief Minister Nitish Kumar’s seven-point program is that the poor people of remote village Kumhrol village are also going to drink pure water through tap water. He said that the problem of roads, bridges, culverts, pure drinking water, electricity has not only been diagnosed in Gaighat but in entire Bihar. All the facilities available in urban areas are available in the village today. During his address, he also said that not only in the Nitish government, there has been a change in the state of entire Bihar.

givni_ad1

The dignitaries present on the occasion included former chief Dinesh Rai, deputy chief Baiju Rai, PACS president Madan Yadav, panchayat committee member Umesh Sahni, ward members Chulhai Sahni, Ram Pravesh Sahni, Laxman Rai, Ramesh Rai, lawyer Rai, Pankaj Rai, Suraj Ram, Ram Adhar Rai, Dharmendra Yadav etc. were present. The vote of thanks was done by young philanthropist Deepak Kumar.