Site icon WC News

मुज़फ्फरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गायघाट का दो दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम: पढ़े पूरी ख़बर…

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्

Picture By:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्

मुज़फ्फरपुर: गायघाट प्रखंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थानीय नगर ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित दो दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रखंड अंतर्गत कांटा, रामनगर, जाँता तथा मकरन्दपुर आदि गांवों से किया गया। जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में जाकर छात्र-छात्रों व उनके अभिभावकों के साथ-साथ समाज के वरिष्ठ नागरिकों से मुलाक़ात की गई। मुलाकात के कड़ी में बदलतें भारत के भविष्य सभी युवाओं से भी मुलाकात की गई। उन सबसे से मुलाक़ात के दौरान समाजिक परिवेश पे परिचर्चा किया। मुख्य अतिथि के रूप अजय कु.चौधरी मौजूद थे। परिचर्चा के दौरान राजनीतिक बदलाव, सामाजिक बदलाव तथा शिक्षा व्यवस्था के साथ कई मुद्दों पर बातचीतकिया गया।

Picture By:- ABVP {Rohit kr.}

जल्द आ रहा है WC News का नया शो… देखना न भूले प्रत्येक रविवार रात के 7 बजे से “साप्ताहिक विश्लेषण” और सोमवार से शुक्रवार रात के 7 बजे से “WC News Bulletin”… Click Here- https://www.youtube.com/wcnews WC News अब खबरों का इंतजार नहीं… अधिक जानकारी के लिए या किसी भी प्रकार के खबर व् विज्ञापन के संपर्क करें: info@wcnews.in, wcnews.in@gmail.com, +916204115348, 8210654334.

मुख्य अतिथि अजय कु. चौधरी ने बताया की किसी परिदृश्य का परिवेश बदलने में सबसे अधिक महत्ता छात्रों की होती है। छात्र अपनी जिम्मेदारी को समझने लगे तो शिक्षा की बिगङती हुई व्यवस्था भी सुधारा जा सकता है। छात्र शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नही होती। साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार ने कहा की लोकसंग्रह लोकजागरण से लोकसंस्कार स्थापित करते हुए लोकमत का निर्माण करें जिससे प्रभावी लोकतंत्र बन सके जिसमें तंत्र के बजाय लोक मुखर हो, लोकमंगल हो जिसके परिणामस्वरूप श्री रामराज्य जैसी परिकल्पना साकार हो सके।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार , नगर मंत्री प्रभात कुमार , महाविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक सुमन , धीरज , मुरारी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version