जम्मू-कश्मीर में आज से मोबाइल पोस्टपेड सेवा शुरू कर दी गयी है |
राज्य सरकार ने दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में पोस्टपेड सेवाओं को बहाल करने का निर्णय किया था |
जम्मू एवं कश्मीर में लगभग 40 लाख से भी ज्यादा मोबाइल फोन की घंटियां बजनी शुरू हो गई हैं |
जम्मू-कश्मीर के लोगो को फ़िलहाल मोबाइल इंटरनेट चलाने के लिए अभी भी इंतज़ार करना पड़ेगा |
Jammu and Kashmir में 5 अगस्त से ही पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवा, प्रीपेड मोबाइल फोन सेवा और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई थी |
इस अवधि के दौरान हालांकि जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में मोबाइल फोन सेवाएं उपलब्ध थीं, लेकिन कश्मीर घाटी में पांच अगस्त से इन पर प्रतिबंध बना हुआ है.
रोहित कंसल ने श्रीनगर में मीडिया से बातचित करते हुए कहा की ‘घाटी में समग्र स्थिति में सुधार के बाद सोमवार सुबह से पोस्ट-पेड मोबाइल फोन सेवाओं को बहाल करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.’ |