ह्यूस्टन (अमेरिका) में मोदी का कार्यक्रम, इमरान खान जा सकते है कोमा में…???

258
ह्यूस्टन (अमेरिका) में मोदी का कार्यक्रम, इमरान खान जा सकते है कोमा में...
ह्यूस्टन (अमेरिका) में मोदी का कार्यक्रम, इमरान खान जा सकते है कोमा में...

आपलोगो के लिए एक खुशखबरी है, यानि इमरान खान को बहुत ही बड़ा झटका लगा है। जी हां जैसे ही उन्हें मालूम चला की अमेरिकी राष्ट्रपति डोलाण्ड ट्रम्प, प्रधानमंत्री मोदी के आगामी कार्यक्रम, जो की 22 सितम्बर को ह्यूस्टन में होना है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय के लोगो को संबोधित करने वाले है। इस कार्यक्रम में 50 हजार से भी ज्यादा दर्शक शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है…

ट्रम्प इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इस बात की पुष्टि जैसे ही व्हाइट हाउस ने की पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान के तो पसीने छूट गए, और छूटना भी चाहिये आखिरकार उनके मनसूबे पर जो पानी फिर गयी। दरअसल इमरान खान सितंबर के आखिर में ट्रंप से मुलाकात करके संयुक्त राष्ट्र में भारत के आंतरिक मसले रखना चाहता है लेकिन ह्यूस्टन में हाऊडी मोदी कार्यक्रम की माफिल की रंग दुनिया में इस प्रकार छाएगी की नापाक इरादे रखने वाले पाकिस्तान के सभी रंग दुनिया में फीके नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक कश्मीर के मुद्दे पर इमरान खान काफी बौखलाया हुआ है, अक्सर उनकी गीदड़ भड़की सामने आती रहती है। खैर उनसे निपटने के लिए हमारे भारतीय जवान ही काफी है।

एक बात और जानते चले की अमेरिका में पोप के बाद किसी विदेशी लीडर के लिए आयोजित होने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है जिसका नाम हाऊडी मोदी है, सिर्फ इतना ही नहीं इस विशाल कार्यक्रम में ज्यादातर अमेरिकी सांसद भी शामिल होंगे। इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब दो देशों के नेतृत्वकर्ता एक साथ एक मंच साझा करने जा रहे है। इससे पहले भी इमरान खान को इतने झटके लगे है कि जितने दिल के दौरे आने वाले मरीज को भी नहीं लगते, इन्हे इतने इलेक्ट्रीक शॉट लगे है कि कभी इन्हे हार्ट अटैक भी नहीं आएगा। खैर पाकिस्तान की लॉटरी डूब ही गयी। अब देखिये आगे क्या क्या लिखा है बेचारे के किस्मत में…