मोदी ने ट्रंप से की बातें, पाकिस्तान की उडी नींद…

272
मोदी ने ट्रंप से की बातें
मोदी ने ट्रंप से की बातें

भारत ने जम्मू-कश्मीर पर आर्टिकल 370 हटाने का जो फैसला लिया उससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसी दौरान पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान के कई बयान सामने आई. पाकिस्तान दुनिया के देशों से लगातार गुहार लगा रहा है और इस मामले में दखल के लिए कह रहा है. ऐसी घटना क्रम को लेकर PM मोदी व ट्रम्प के बीच बीती रात सोमवार को करीब 30 मिनट तक बातें हुई।

पाकिस्तान व् भारत के सम्बन्धो व् क्षेत्रीय मामलों को लेकर बातें हुई , अमेरिका व भारत के बीच व्यापारिक सम्बन्ध को बेहतर बनाने को लेकर भी बाते हुई। मोदी ने साफ साफ कह दिया है की पाकिस्तान को आतंकवाद साफ करना ही होगा।

मोदी ने ट्रंप से की बातें

आखिर क्यों याद आये इमरान को ट्रम्प. .

givni_ad1

PM मोदी के ट्रम्प से बात करने की ख़बर सामने आते ही नापाक इरादे रखने वाला पाकिस्तान के वज़ीरेआला इमरान खान सकते में आ गए। उन्होंने अमेरकी राष्ट्रपति ट्रम्प से बातें की। ट्रम्प ने भी उन्हें शांति से रहने की सलाह दी।