Site icon WC News

उदय जाखड़: ‘आप’ ने 6 कड़ोड़ में मेरे पिता को दी टिकट…

https://www.avpnews.in/wp-content/uploads/2019/05/uday.mp4

नई दिल्ली: AAP की ओर पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाए गए बलबीर सिंह जाखड़ के पुत्र उदय जाखड़ ने AAP आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव का टिकट देने के बदले में उनके पिता बलबीर सिंह जाखड़ से छह करोड़ रुपए लिये हैं। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उदय जाखड़ ने लगाया आरोप। उदय जाखड़ ने यह भी दावा किया पास पर्याप्त सबूत है, जो उनके पक्ष को मजबूत बनाता है। मतदान से ठीक एक दिन पहले ऐसी आरोप पार्टी को कमजोर बनाती है। “आम आदमी पार्टी” पर ये पहली इस प्रकार की आरोप नहीं पिछले राज्यसभा चुनाव में भी उन पैसे लेकर टिकट बेचने की आरोप लगी थी।

Exit mobile version