महासंग्राम 2019: मायावती का हमला- चुनावी लहर में डूब रही है, मोदी सरकार की नैया

361

महासंग्राम 2019: लोकसभा चुनाव अब लड़ाई के मैदान के आखिरी पड़ाव पर है, देखा जाए तो आखिरी चरण के मतदान भी अब काफी नजदीक है, इस चुनाव में पुरे देश भर में तो आर-पार लड़ाई तो है ही परन्तु बंगाल की तो बात ही जुदा हैं। इसी बीच मायावती ने मोदी सरकार की नैया डूबती बताया है, उन्होंने यह भी कहा की RSS ने अब उनका साथ छोड़ दिया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रोक जो लगा दी बीजेपी ने बवाल शुरू कर दी, शीत वार्ता तो जारी ही हैं। वैसे आज देश भर में तो कई दिग्गज की प्रचार भी हैं। कोलकाता में अमित शाह का रोड शो तो वही स्मृति ईरानी आज बंगाल में प्रचार करेंगी, मायावती और अखिलेश यादव आज “संयुक्त रैली” को सलेमपुर में सम्बोधित करेंगे तो वहीं PM मोदी आज बलिया (उत्तर प्रदेश), बक्सर (बिहार), सासाराम (बिहार), सेक्टर-34 चंडीगढ़ में विशाल जनसभाएं को सम्बोधित करेँगे। किस्मत का खेल अब जनता के हाथ में है, इंतजार है 23 मई का……