पुलवामा में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढ़ेर…

पुलावामा के डालीपोरा में मुठभेड़ में 1 जवान शहीद

309

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार के सुबह आतंकी और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ के दौरान 1 जवान शहीद हो गए, साथ ही 3 आतंकी को वहीं ढ़ेर कर दिया गया। पुलवामा में सुरक्षा के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया हैं साथ ही इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी हैं। मुठभेड़ के दौरान 2 जवान सहित 1 नागरिक की भी घायल होने खबर हैं, घायलों को प्राथमिक उपचार हेतू नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

बताते चले की पिछले रविवार को जम्मू के शेपिया ज़िले में आतंकी के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी को ढेर किया गया था, पुलिस प्रवक्ता ने बताया की डालीपोरा इलाके में आतंकी के छुपे होने की खबर मिली थी उसके बाद उस इलाके का घेराबंदी कर लिया गया। सर्च ऑपेरशन के दौरान आतंकी ऑटोमैटिक हथियार से गोली-बारी शुरू दी जिसकी जवाबी करवाई सेना ने की जिसमे 3 आतंकी ढ़ेर हो गये। अगल-बगल के क्षेत्र में कोई प्रदर्शन, किसी प्रकार के विरोध को रोकने के लिए अन्य सुरक्षाबलों तथा पुलिस को तैनात कर दी है। खबर के लिखे व छपे जाने तक मुठभेड़ जारी थीं।