महासंग्राम 2019: आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कुल 59 सीटों पर मतदान हो रही है। इस बिच विभन्न जगहों से हिंसक झड़प के खबर सामने आ रही है। बताते चले की पश्चिम बंगाल में चुनाव शुरू होने से पहले ही TMC व BJP के कार्यकर्ताओ की शव बरामद हुई थी। उसके बाद मिल रही सूचना के अनुसार बिहार व उत्तर प्रदेश में भी हिंसक झड़प की खबर सामने आयी है।
वही उत्तर प्रदेश के भदोही में EVM मशीन ख़राब होने के कारण पुलिस और झड़प हो गयी; घटना के दौरान पब्लिक ने पुलिस को दौड़ाया। जिसके बाद वह भरी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंची.. मामला शांत है साथ-साथ वोटिंग भी चालू हैं।
वहीं बिहार के शिवहर के में एक पुलिस कर्मी के बन्दुक से गोली चलने से मतदान कर्मी(शिक्षक) की मौत हो गयी घटना शिवहर के डुमरी कटसरी के बूथ संख्या 275 है। पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के मोतिहारी विधान सभा के पीपराकोठी थानाक्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-260 पर वोट देने गए एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी थानाक्षेत्र के काजीपुरा के विश्वनाथ साह जैसे ही वोट देकर निकले मूर्छित हो गए। इसी के साथ उनकी जान चली गई। उन्होंने अपना वोट दे दिया था