जम्मू कश्मीरः एयरबेस पर आतंकी हमले का खतरा; बढ़ी चौकसी…

307

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर और अवंतिपोरा एयरबेस पर खतरा के बादल छाये हुए है: सूत्र।

सूत्र के हवाले से पता चला है की जैश के आतंकी की नजर वायुसेना के एयरबेस श्रीनगर और अवंतिपोरा पर हैं। सूत्रों ने बताया की इंटेलिजेंस इनपुट ने ये चेतावनी दी है।

इस हमले के फ़िराक में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन है, गौरबतल है की पिछले 24 घंटो में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी समेत एक जैश कमांडो को जम्मू में ढेर किया गया साथ ही आतंकी के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे है जिससे बौखलाए हुए आतंकी एयरबेस को निशाने बनाने की सोच रहे है। ऐसे जानकारी को मिलते ही सुरक्षाबलों ने हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा कड़ी कर दी है। बतादे दे की कल के मुठभेड़ में मरे गए ‘‘आतंकवादियों की पहचान पुलवामा निवासी नसीर पंडित, शोपियां निवासी उमर मीर और पाकिस्तान के खालिद के रूप में की गई है.’’- भारत में प्रतिबंधित आतंकी थे…

givni_ad1