कांग्रेस देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है:- नवजोत सिंह “सिद्धू”

396

इंदौर: कांग्रेस के नेता व पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह इंदौर की एक रैली में भाजपा पर टिप्पणी करते हुए की “कांग्रेस वह पार्टी है जो देश को स्वतंत्रता दिलाई है। यह महात्मा गाँधी और मौलाना आज़ाद की पार्टी है, उन्होंने गोरों अंग्रेज से आज़ादी दी थी तुम इंदौर वाले काले अंग्रेजो से निजात दिलाओ।” उन्होंने इसी क्रम में यह भी कहा की मोदी जी में दम है तो वह बेरोजगारी, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दे पर चुनाव लड़ कर दिखाएं। लोगो को जात-पात के नाम पर बांट रहे हैं और चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी जी दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने, विदेशी बैंकों से काला धन वापस लाने और गंगा नदी साफ करने में भी नाकाम रहे है। वो सिर्फ मजबूत बोलते है करते कुछ नहीं है। सिद्धू ने आगे यह भी कहा की मैंने हीरो नं०1, कुली नं०1 देखी है लेकिन आज कल एक नई फिल्म दौड़ रही है:- फेकू नं०1… उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की ‘न राम मिला न रोजगार मिला हर गली में एक मोबाइल चलाता हुआ बेरोजगार मिला’… यह भी जानते चले की भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिपण्णी को लेकर चुनाव आयोग ने नवजोत जो नोटिस भेज चूका है।