वॉशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष थिंक टैंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट ‘आयुष्मान भारत’ की सराहना की है। सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट(CGD) ने शुक्रवार को कहा कि ‘आयुष्मान भारत’ यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। लेकिन सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह किस तरीके से काम करे और इसके तहत उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिसकी भारतीयों को जरूरत है। थिंक टैंक सीजीडी के शोधकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पहले साल के शोध के अनुसार कहा की कुल मिलकर यह योजना सार्थक रहा है। उन्होंने यह भी कहा की इस में बहुत साडी चुनौती भी है, यदि सरकार इससे नहीं निपटती है तो योजना छत से गिर सकती है। उन्होंने यह भी कहा की “हमने पाया है कि 50 करोड़ से ज्यादा लोग अब मोदीकेयर के दायरे या सरकार प्रायोजित कार्यक्रम के लिए पात्र हैं।”