प्रशासन गश्ती कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की कर रहे है अपील

365

बिहार: वैशाली लोकसभा सं०-16 में आगामी 12 तारीख को चुनाव होनी है। भयमुक्त चुनाव को लेकर जिला प्रशासन (मुजफ्फरपुर) की पूरी टीम दिन-रात जनता से मिलकर मतदान की महत्व को बता रहे है। बता दे की हाल में ही मुजफ्फरपुर लोकसभा सं०-15 में मतदान की कुल प्रतिशत 61.27 थी, आगामी 12 तारीख़ के चुनाव में जिला प्रशासन का लक्ष्य पिछले चुनाव से ज्यादा मतदान कराना है…. शायद इसीलिए जिला प्रशासन की पूरी टीम क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो से हर हाल में मतदान करने की गुजारिश कर रही है। ”जिलाधिकारी अलोक रंजन घोष व एसएसपी मनोज कुमार अपने जथ्थे (जिसमे पुलिस फोर्स के साथ अन्य अधिकारी शामिल रहे)के साथ वाहन जाँच अभियान व मतदान केंद्र का निरिक्षण के साथ भयमुक्त मतदान की गुजारिश कर रहे हैं।”