जम्मू-कश्मीर: छात्रों ने की सुरक्षाबलों पत्थरबाजी, बांदीपुरा रेप केस को लेकर कर रहे है प्रदर्शन…

283

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में 3 साल के मासूम बच्ची के साथ रेफ के मामले में आज स्कूली छात्र ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्र ने सुरक्षाबालों पर हमला कर दिया। सुरक्षाबलों और छात्रों के बीच यह प्रदर्शन घंटो चला जो शहर की अमर सिंह कॉलेज पर हुआ। इस हिंसक प्रदर्शन के कारण जम्मू के इलाकों में भी हिंसा भड़क गयी। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक इस प्रदर्शन में 1 अधिकारी, 7 नागरिक समेत 40 सुरक्षाबल भी जख्मी हुए है। 13 मई को पुलिस ने बताया था कि बारामूला जिले के कई स्थानों पर युवाओं ने प्रदर्शन किया और सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके। जिले के चैनाबल, झील ब्रिज, हरनाथ, मिरगुंड, सिंघपोरा, कृपालपुरा पयीन और हांजीवेरा इलाकों में पत्थर सुरक्षाबलों पर फेंका गया जिसमे करीब 47 सुरक्षाबल घायल हो गए।